About Us

Home » About Us

About Us

प्राचीन काल से हमारा देश कृषि प्रधान देश रहा हैं और इस क्षेत्र के कर्मयोगी को अन्नदाता कहा गया है | वर्तमान में क्रेन्द्र व राज्य सरकार की उन्नत एंव आधिनिक कृषि नीतियों से आने वाला भविष्य भारत के किसान एंव इस क्षेत्र के समस्त कर्मकारों के लिए सुखद सम्पन्नता का युग होगा | कृषि शिक्षा से आज सरकारी नौकरियों एवं एक अच्छे पैकेज के साथ निजी कम्पनियो में रोजगार के अच्छे अवसर बनते जा रहे है |

कृषि शिक्षा में आपके बढ़ते कदम निः संदेश सुनहरे भविष्य की ओर है | इस क्षेत्र में भारत माता की सेवा के लिए अग्रसर आपके एक कदम से (मेरा देश ) विश्व में गौरवशाली कृषि शिरोमणि देश होगा | आज 12 वीं के बाद कृषि महाविद्यालय में प्रवेश के लिए P.A.T./ ICAR प्रवेश परीक्षा उत्कृष्ट रैक की आवश्यकता होती है |

आज हम अपने संस्थान के प्रयास के द्वारा विगत 4 वर्षो से लगातार शासकीय एंव निजी महविद्यालय में हमारे संख्या के छात्र - छात्राओं ने अपना जगह बनाये है | अगर आप कृषि के क्षेत्र में उज्वल भविष्य बनाना चाहते है तो आप सांई कृषि कोचिंग इंस्टीट्यूट धमतरी / रायपुर में सादर आमंत्रित है

 संस्था की विशेषताए :- 

  • छतीसगढ़ की सर्वशेष्ठ शिक्षाविद द्वारा अध्यापन कार्य |
  • छात्रों के लिए सर्वसुविधा युक्त छात्रावास की विशेष व्यवस्था |
  • प्रत्येक बैच में छात्र सिमित रखना ,जिससे छात्रों के व्यक्तिगत समस्याओ को समझकर समाधान कर सके |
  • PAT की नवीन पद्धति को ध्यान रखते हेतु P.C.M.B.(AG1, AG2, AG3) की विशेष व्यवस्था |
  • प्रत्येक एंव कमजोर छात्र छात्राओं पर विशेष ध्यान |
  • MATHS, BIO, Agriculture के छात्रों के लिए अलग -अलग क्लास रुम की व्यवस्था, जिसमे PAT/ICAR की पूरी तैयारी करायी जाती है |
  • ग्रामीन छात्र, छात्राओं की समस्याओ को ध्यान में रखते हेतु रिविजन की अनेक पद्धतियों जैसे क्वीक रिविजन साप्ताहित रिविजन, मासिक रिविजन सम्पूर्ण विषय रिविजन की व्यवस्था |
  • प्रति सप्ताह टेस्ट की विशेष व्यवस्था, जिसमे छात्र स्वयं का आकलन कर अपनी कमजोरियां को दूर कर सके